दीपों की अवली के जैसी,
खुशियां खड़ी हो कतार में,
रिद्धि सिद्धि के साथ पधारे,
गणपति आपके धाम पे,
मां लक्ष्मी की अगुवाई में,
मां सरस्वती आशीष दे,
धन धान्य ही नहीं वरन,
उत्तम स्वास्थ्य का वर मिले,
गोवर्धन बाबा की आभा में,
प्रकृति से उपहार मिले,
जीवन में नित नई ऊंचाइयों के,
नए नए आयाम रचे।
No comments:
Post a Comment